कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक घमासान अब खत्म हो गया है. कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी फेल हो गए हैं. कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है. मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव एचडी कुमारस्वामी ने पेश किया था. विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 105 वोट पड़े. बीजेपी अब सरकार बनाने की तैयारी में है.
नंबर स्टोर किए बिना भी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ सकते हैं नया मेंबर, जानें तरीका
आज हम अपने लेख से आपको इस विषय मे जानकारी मुहैया कराएंगे कि। यदि आपके फोन में किसी व्यक्ति का नंबर सेव् ना हो तो आप कैसे उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ सकते है
1 सबसे पहले व्हाट्सएप खोले इसके बाद उस व्हाट्सएप ग्रुप पर जाए जिसमे आप नए मेंबर को जोड़ना चाहते हैं
2 ग्रुप में जाने के बाद आपको ऊपरी के ओर दाहिनी तरफ तीन डॉट पर क्लिक करना है
3 यहाँ आपको ग्रुप इन्फो का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे
4 ग्रुप इन्फो पर क्लिक करने के बाद invite via link ऑप्शन पर क्लिक करना
5 जैसे ही आप invite via link पर क्लिक करेंगे आपको चार विकल्प मिलेगा send link via whatsapp , copy link, shere link,revok link
6 लिंक को उस व्यक्ति के साथ शेयर करे जिन्हें आप उस ग्रुप में जोड़ना चाहते है लिंक पर क्लिक करने के बाद जॉइन ग्रुप और केंसल करने का ऑप्शन आएगा
व्हाट्सएप को अपने लोकल भाषा मे कैसे इस्तेमाल कैसे करे
दोस्तो आज में आपको व्हाट्सएप को अपने लोकल भाषा मे कैसे इस्तेमाल करे इसके बारे में बताऊंगा उम्मीद करता हु की आपको ये लेख पसंद आएगा
तो चलिए शुरू करते है
व्हाट्सएप एक बेहद ही पॉपुलर ऐप है। व्हाट्सऐप को केवल अंग्रेजी में ही नहीं बल्कि आप अपनी स्थानीय भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मराठी, तेलुगू, उर्दू, तमिल, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एंड्रॉयड (Android) में व्हाट्सएप को अपनी स्थानीय भाषा में इस्तेमाल कर पाएंगे।
यूज़र एक जेनरल रूल को हमेशा याद रखें कि व्हाट्सएप आपके फोन की लैंग्वेज़ को फॉलो करता है। उदाहरण के लिए अगर आप अपने फोन की भाषा को अंग्रेजी के बजाय हिंदी कर देते हैं तो आपका व्हाट्सऐप हिंदी भाषा में दिखाई देगा। गौर करने वाली बात यह है कि व्हाट्सएप सिर्फ 10 स्थानीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है।


1 सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप के सेटिंग में जाये
2 इसके बाद चैट्स विकल्प पर क्लिक करना है
3 इसके बाद आपको app language पर क्लिक करना है
4 ऐप लैंग्वेज (app language) पर क्लिक करने के बाद आपको अपने स्थानीय भाषा को सेलेक्ट करना है
इस तरह आपका व्हाट्सएप का लैंग्वेज अपने स्थानीय भाषा में चेंज हो जाएगा
The Journey Begins
Thanks for joining me!
Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton
